लोनी में यमुना नदी का सीना चीर कर रेत खनन करने वाले बने बड़ी चुनौती
- jantantralive2

- 3 दिन पहले
- 2 मिनट पठन
खनन विभाग की छापेमारी में वाहन ही जब्त होते हैं, माफिया क्यों बच निकलते हैं?
जुर्माने की वसूली ही काफी नहीं, खनन माफियाओं पर नकेल भी जरूरी

जनतंत्र लाइव न्यूज-
गाजियाबाद। जब भी पुलिस किसी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान दबोचती है तो अक्सर उसके साथी के फरार होने की जानकारी भी दी जाती है मगर गाजियाबाद में खनन विभाग द्वारा की जाने वाले अधिकांश छापेमारी में मख्य आरोपी यानी खनन करने वाला पकड़ा ही नहीं जाता। सोमवार रात लोनी में ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र स्थित नौरसपुर गांव स्थित यमुना नदी किनारे अवैध खनन करने की सूचना पर खनन अधिकारी ने छापा मारकर एक जेसीबी को सीज किया। साथ ही खनन अधिकारी ने रेत ले जाने वाले तीन ट्रक को पकड़ कर करीब एक लाख 80 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। कहा गया कि
जेसीबी चालक मौके से फरार होने पर कामयाब हो गया। खनन विभाग ने जुर्माना राशि वसूलकर ही अपने कर्त्तव्य की इतिश्री कर ली मगर अवैध खनन करने वाले शायद इस कार्रवाई से भयभीत होंगे क्योंकि लोनी इलाके में अवैध खनन करने वाले तमाम छापेमारी के बाद भी बाज नहीं आते।

बता दें कि ट्रोनिका थाना क्षेत्र के नौरसपुर गांव के समीप यमुना नदी के किनारे अवैध खनन की सूचना पर खनन अधिकारी सौरभ चतुर्वेदी ने सोमवार रात पुलिस टीम के साथ बताए गए स्थान पर छापामारी की। बताया गया कि अधिकारियों को आता देख जेसीबी मशीन चालक मौके से फरार हो गया जबकि मौके से जेसीबी मशीन को कब्जे में ले लिया गया। खनन अधिकारी ने बताया कि इस दौरान रेत ले जाने वाले तीन ट्रक को पकड़ कर एक लाख 80 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। कार्रवाई के बाद खनन अधिकारी ने जब्त वाहनों को ट्रोनिका सिटी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
जिला खनिज अधिकारी सौरभ चतुर्वेदी ने कहा कि अवैध खनन किसी हालत में नहीं होने दिया जाएगा। यहां काबिलेगौर है कि खनन अधिकारी की इस प्रतिबद्धता को चुनौती देते हुए खनन माफिया यमुना नदी का सीना चीर कर अवैध खनन करते रहे हैं। जब तक खनन विभाग पूरी मुस्तैदी से अवैध खनन माफियाओं पर अंकुश नहीं लगाएगी तब तक अवैध खनन जारी ही रहने वाला है।



टिप्पणियां