मिशन चक्रवात दित्वा में श्रीलंका का असली दोस्त बना भारत
- Jantantra Live

- 2 दिन पहले
- 2 मिनट पठन
चलाया आपरेशन सागर बंधु, एनडीआरएफ ने गर्भवती महिला समेत 150 से ज्यादा लोगों को बचाया

जनतंत्र लाइव न्यूज
....................................
नई दिल्ली/गाजियाबाद। श्रीलंका में चक्रवात दित्वा से भारी तबाही के बाद भारत ने 28 नवंबर से आॅपरेशन सागर बंधु शुरू किया जिसके तहत 53 टन राहत सामग्री पहुंचाई गई। एनडीआरएफ की 80 सदस्य टीम. भीष्म क्यूब, हेलीकॉप्टर बचाव और मेडिकल टीम भेजी गई। अब तक 150 से अधिक लोग बचाए गए वहीं 2000 से अधिक भारतीय सुरक्षित वापस लाए गए। भारत ने फिर साबित किया कि पड़ोसी पहले, हम साथ हैं।
बता दें कि श्रीलंका में चक्रवात दित्वा ने भारी तबाही मचा दी है। इस तूफान ने पूरे देश में बाढ़, भूस्खलन और बिजली-पानी की समस्या पैदा कर दी है। अब तक 334 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 370 लोग लापता हैं। इस मुश्किल वक्त में भारत ने अपने सबसे करीबी पड़ोसी देश की मदद के लिए तुरंत कदम उठाया।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने श्रीलंका में आए विनाशकारी चक्रवात दित्वा से प्रभावित इलाकों में 150 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला है। कई क्षेत्रों में भूस्खलन और बाढ़ की गंभीर स्थिति बनी हुई है। भारत सरकार ने आॅपरेशन सागर बंधु के तहत 80 सदस्यों और चार खोजी कुत्तों की दो टीमें श्रीलंका भेजीं क इन टीमों को आपदा ग्रस्त ईलाकों कडुवेला, बदुल्ला और पुट्टलम में तैनात किया गया है जहां पर यह बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है जिसमें इन्होंने अब तक 70 लोगों को बचाया गया है, 80 से ज्यादा को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है इसके साथ ही पशुधन को भी सुरक्षित बाहर निकाल रहे है। गर्भवती महिलाओं, बच्चों और घायलों को प्राथमिकता दी गई।

श्रीलंकाई सुरक्षा बलों और प्रशासन की मदद से एनडीआरएफ की टीमें जरूरत मंद लोगो तक राहत सामग्री व भोजन के पैकेट भी वितरित कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ टीम भीषण मलबे में दबे लोगों को भी तलाश कर रही है अब तक 02 शवों को बाहर निकाला गया है। टीम ने पुट्टलम से नौ महीने की गर्भवती महिला को भी सफलता पूर्वक बचाया है।

आठवीं वाहिनी एनडीआरएफ कमाण्डेंट प्रवीण कुमार तिवारी के नेतृत्व वाली 80 सदस्यीय टीम में चार महिला बचावकर्मी भी शामिल हैं, जिन्हें स्थानीय महिलाओं की सहायता की विशेष जिम्मेदारी दी गई है। एनडीआरएफ गाजियाबाद से अब तक लगभग 24 टन राहत सामग्री श्रीलंका के लिए भेजी गयी है। एनडीआरएफ की टीम दिन रात राहत अभियान में जुटी हुई है ।



टिप्पणियां