top of page

प्रतिष्ठा युवा संगठन ने साइबर सुरक्षा और स्वास्थ्य रक्षा पर गोष्ठी की

  • लेखक की तस्वीर: Jantantra Live
    Jantantra Live
  • 3 दिन पहले
  • 2 मिनट पठन
ree

साइबर अपराध और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता से ही हम अपने साथ अन्य को बचा सकते हैं: मोहित भारतीय

पूर्वी दिल्ली। गोकुलपुर विधान सभा के गंगा विहार स्थित प्रतिष्ठा युवा संगठन के तत्वाधान में साइबर अपराध और स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रतिष्ठा युवा संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित कुमार भारतीय मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अंशिका जैन ने किया। मोहित भारतीय ने बताया कि आज साइबर फ्रॉड एक आम अपराध हो चुका है और इसकी सबसे बड़ी वजह है हमारा स्मार्टफोन जहां ना जाने इससे कितने अपराध जुड़े हुए हैं जिसके लिए भारत सरकार ने 1930 हेल्पलाइन नंबर के साथ वेबसाइट www.cybercrime.gov.in जारी की हुई हैं और बैंक और मीडिया भी समय समय पर अपने अपने माध्यम से जागरूक कर रहे है फिर भी साइबर अपराधी हर बार नई टेक्नीक अपनाकर लोगों को अपना शिकार बना ही लेते हैं। इसलिए आज जरूरी हैं हम स्वयं के साथ अपने परिवार और दोस्तों को इसके प्रति जागरूक करें। हम अपने फोन पर आए किसी भी अंजान नंबर की कॉल न उठाएं, न ही व्हाट्सएप पर भेजें गए किसी लिंक को ओपन करें, सोते समय अपने मोबाइल का नेट बंद रखें, किसी भी अंजान की फेसबुक, इंस्ट्राग्राम या किसी भी चैट ऐप पर दोस्ती का अनुरोध न स्वीकार करें, फोन में सभी नोटिफिकेशन बंद रखें कोई अन्य ऐप को डाउनलोड ना करें, हमारी छोटी सी असावधानी हमें बड़ा नुकसान पहुंचा सकती हैं।

ree

जीवनशैली के बारे मोहित ने आगे बताया कि हमें अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना जरूरी हैं अगर चेस्ट में दर्द या चुभन या भारी पन लगे तो तुरंत डॉ को दिखाए योग व व्यायाम रोज करें पौष्टिक भोजन ले, बाहर के खाने को खाने से बचें क्योंकि जिस तरह से आज हार्ट अटैक और अचानक कार्डियक अरेस्ट के मामले बढ़ रहे उसे देखते हुए हमें सावधानी बरतने की आवश्यकता है और सीपीआर का प्रशिक्षण भी हर किसी को लेना भी, जिससे समय रहते कार्डियक अरेस्ट वाले व्यक्ति को सीपीआर देकर उसकी जान बचाई जा सकें साथ ही बच्चों और युवाओं के प्रश्नों के समाधान भी किया गया। मोहित भारतीय ने बताया कि 9 दिसम्बर से नेकी के सारथी अभियान की शुरुआत भी की जा रही हैं जिसमें जरूरतमंदों को कम्बल, गर्म कपड़े, खाद्य सामग्री, बच्चों को स्टेशनरी, स्वेटर और वृद्ध लोगों को उपकरण आदि 14 जनवरी तक वितरण किए जाएंगे जिसके लिए आर्थिक सहायता और सामान इक्कठा करने का कार्य किया जा रहा हैं जिससे अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों और बच्चों को शीत ऋतु से बचाया जा सके।

 
 
 

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page