नोएडा की थाना इकोटेक-3 पुलिस ने सुलझाया हत्याकांड
- Jantantra Live

- 2 दिन पहले
- 1 मिनट पठन
शराब-खर्च विवाद में दोस्त की ईंट से कूंचकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

जनतंत्र लाइव न्यूज
....................................
नोएडा। सेंट्रल नोएडा की थाना इकोटेक-3 पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्या के मामले का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी सौरभ को स्पार्क मिंडा कंपनी के गेट के पास से पकड़ा। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ईंट भी बरामद कर ली गई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी सौरभ ने बताया कि वह अपने बचपन के दोस्त और पड़ोसी विक्रम के साथ ग्राम हबीबपुर में एक किराए के कमरे में रहता था। बीते 1 दिसंबर की रात दोनों के बीच शराब पीने और रोजमर्रा के खर्च को लेकर विवाद हो गया। शराब के नशे में धुत सौरभ गुस्से में आ गया और उसने कमरे में रखी एक ईंट उठाकर दोस्त विक्रम के सिर पर जोरदार वार कर दिया। इस हमले से विक्रम की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक विक्रम के भाई की तहरीर के आधार पर थाना इकोटेक-3 में मुकदमा दर्ज किया गया था। लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना की मदद से पुलिस ने हत्यारोपी सौरभ को गिरफ्तार किया। सौरभ मूल रूप से अलीगढ़ के जिरोली हीरा सिंह का निवासी है और वर्तमान में ग्राम हबीबपुर, गौतमबुद्धनगर में रहता था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल की गई ईंट को बरामद कर लिया है। सौरभ को जेल भेज दिया गया है।



टिप्पणियां