दिल्ली पुलिस ने तेल चोरी केस में जीजा-साला को दबोचा
- Jantantra Live

- 1 दिन पहले
- 1 मिनट पठन
दिल्ली क्राइम ब्रांच की एंटी-गैंगस्टर स्क्वाड ने की गिरफ्तारी
जयपुर में किराए के मकान में सुरंग बनाकर की थी एचपीसीएल पाइपलाइन से तेल चोरी

जनतंत्र लाइव न्यूज
----------------------------
नई दिल्ली। दिल्ली क्राइम ब्रांच की एंटी-गैंगस्टर स्क्वाड ने एक बड़ी कार्रवाई में राजस्थान में हुए हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉपोर्रेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) पाइपलाइन तेल चोरी मामले के दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी 55 वर्षीय स्वर्ण सिंह और रिश्ते में उसका साला 50 वर्षीय धर्मेंद्र उर्फ रिंकू तीन दशक से अधिक समय से देशभर में तेल चोरी व पाइपलाइन टैपिंग के संगठित अपराध में सक्रिय थे। दोनों पर राजस्थान पुलिस की ओर से 25,000-25,000 का इनाम घोषित किया गया था। ये कई राज्यों की पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे।
दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने तीन महीनों तक राजस्थान, हरियाणा, पंजाब व दिल्ली में लगातार तकनीकी निगरानी, मैनुअल सर्विलांस व खुफिया इनपुट जुटाए। 3 दिसंबर को एसआई अगम प्रसाद को गुप्त सूचना मिली कि दोनों आरोपी दिल्ली में हैं। इसके बाद टीम ने विकासनगर नाले के पास घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपी 10 जून 2025 को जयपुर में हुई एचपीसीएल पाइपलाइन तेल चोरी घटना के मुख्य साजिÞशकर्ता थे। आरोपियों ने जयपुर के वसुंधरा नगर में किराए के मकान में सुरंग बनाकर पाइपलाइन में अवैध वाल्व लगाकर डीजल चोरी किया था। पुलिस और एचपीसीएल की संयुक्त कार्रवाई में अगले दिन अवैध वाल्व हटाए गए और मामला दर्ज हुआ। पूछताछ में दोनों ने जयपुर, गुरुग्राम, बठिंडा, कुरुक्षेत्र, दिल्ली समेत कई स्थानों पर तेल चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात को स्वीकार किया।



टिप्पणियां