गाजियाबाद में एक दिसम्बर से और भी जटिल होगी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया 6 चरणों में देना होगा टेस्ट
- jantantralive2

- 6 दिन पहले
- 2 मिनट पठन

जनतंत्र लाइव डेस्क
गाजियाबाद। जनपद में अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया अब और सख्त होने जा रही है. अब तक गाजियाबाद के जिला संभागीय परिवहन विभाग के कार्यालय में स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए कार्यालय में ही ड्राइविंग टेस्ट देना होता था लेकिन अब ड्राइविंग टेस्ट परिवहन विभाग के कार्यालय में नहीं बल्कि ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट सेंटर पर होगा. गाजियाबाद के मेरठ रोड स्थित ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर पर अब स्थाई लाइसेंस बनवाने के लिए ड्राइविंग टेस्ट देना होगा. ड्राइविंग टेस्ट की रिपोर्ट टेस्ट सेंटर द्वारा परिवहन विभाग को भेजी जाएगी. टेस्ट रिपोर्ट में आवेदक के पास होने पर ही परिवहन विभाग द्वारा स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाएगा.

गाजियाबाद के मेरठ रोड स्थित ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत 1 दिसंबर 2025 से हो रही है. परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 24 पैरामीटर पर ड्राइविंग टेस्ट होगा, जिसमें से 14 पैरामीटर्स ऐसे हैं, जिनमें पास होना अनिवार्य है. यदि इन 14 पेरिमीटर में से एक पैरामीटर में भी आवेदक फेल होता है तो टेस्ट का रिजल्ट फेल माना जाएगा. इतना ही नहीं आवेदक के ड्राइविंग टेस्ट में 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है. कई बार देखा जाता है कि यातायात नियमों की जानकारी न होने और ठीक से वहां ना चला पानी की स्थिति में भी लोगों को स्थाई लाइसेंस मिल जाता है लेकिन इस नई व्यवस्था की शुरू होने के बाद अब केवल ऐसे लोगों को ही स्थाई लाइसेंस मिल सकेगा जिनको ट्रैफिक नियमों के साथ-साथ वाहन चलाने की समझ होगी. इस व्यवस्था के लागू होने के बाद सड़क हादसों में भी कमी आने की उम्मीद है.
6 चरणों में पूरी होगी ड्राइविंग टेस्ट की प्रक्रियाः एआरटीओ विपिन कुमार के मुताबिक, “जनपद गाजियाबाद में अब तक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए मैन्युअल टेस्ट हुआ करता था. परिवहन विभाग के कार्यालय में ही मैन्युअल टेस्ट होता था. शासन के निर्देश अनुसार, 1 दिसंबर 2025 से ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए टेस्ट देना होगा. ऑटोमेटिक टेस्टिंग ट्रैक पर टेस्ट होगा टेस्ट में पास होने के पश्चात ही ड्राइविंग लाइसेंस बन सकेगा. छह चरणों में ड्राइविंग टेस्ट की प्रक्रिया पूर्ण होगी. प्रत्येक चरण का समय निर्धारित है. समय सीमा में प्रत्येक चरण को पूर्ण करना होगा. ड्राइविंग टेस्ट सेंटर पर टेस्ट के लिए वाहन उपलब्ध कराया जाएगा. आवेदक यदि चाहे तो ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए अपना वाहन भी लेकर जा सकते हैं.“



टिप्पणियां