top of page

गाजियाबाद की टीला मोड़ थाना पुलिस ने 10 हजारी दो बदमाश पकड़े

  • लेखक की तस्वीर: Jantantra Live
    Jantantra Live
  • 8 दिस॰ 2025
  • 1 मिनट पठन


गाजियाबाद। थाना टीला मोड़ पुलिस पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में बांछित चल रहे दो 10- 10हजार रुपए के इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ चोरी व गैंगस्टर एक्ट के मुकद्दमे दर्ज हैं।

मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना के आधार पर सद्दाम पुत्र इस्तखार उम्र 32 साल तथा नदीम पुत्र फुरकान निवासीगण मोहल्ला लुकमानपुरा थाना किरतपुर जिला बिजनौर उम्र 35 साल को सफेद गेट भोपुरा के पास से गिरफ्तार किया गया। दोनों के खिलाफ 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग चल रहे थे और दोनों उनमें बांछित थे। इनकी गिरफ्तारी पर 10-10हजार रुपए का नाम घोषित किया गया था। आरोपी सद्दाम पुत्र इस्तखार व नदीम पुत्र फुरकान के खिलाफ थाना टीला मोड़ पर चोरी और गैंगस्टर एक्ट के दो और एक थाना इंदिरापुरम पर एक अभियोग इनके खिलाफ पंजीकृत हैं।

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page