गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन को मिली नई अत्याधुनिक इमारत, सीपी ने किया उद्घाटन
- Jantantra Live

- 2 दिन पहले
- 2 मिनट पठन
वर्ष के अंत तक सभी थानों का आधुनिकीकरण: पुलिस कमिश्नर
जे0 रविन्द्र गौड़ ने एसएचओ बृजेश कुमार यादव की सराहना की
डीसीपी निमिष पाटिल बोले-जन सहयोग से हुआ निर्माण
नई इमारत में पुलिसवालों के साथ ही फरियादियों को भी मिलेगा व्यवस्थित और इको फेंडली माहौल

राजेश यादव
----------------
गाजियाबाद। जिले में पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था लागू होने के बाद से यूं तो कई नए थाने सृजित हुए हैं मगर अब जिले के पुराने थानों का भव्य और इकोफ्रेंडली तरीके से कायाकल्प करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है और इसकी शुरूआत ट्रांस हिंडन के थाना शालीमार गार्डन से हुई है। इस थाने को नया रूप देने का काम तेजी से चल रहा था अब अब पूरा हो गया है। बुधवार को एक समारोह के दौरान पुलिस कमिश्नर जे0 रविन्द्र गौड़ ने ट्रांस हिंडन डीसीपी निमिष पाटिल समेत अन्य उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में फीता काटकर थाना शालीमार गार्डन की नई इमारत का उद्घाटन किया। यह थाना बेहद अत्याधुनिक तरीके से बनाया गया है जिसमें पुलिसकर्मियों को कामकाज करने में रूचि रहेगी ही, साथ ही यहां आने वाले फरियादियों को अलग ही अनुभव होगा।

इस मौके पर पुलिस कमिश्नर जे0 रविन्द्र गौड़ ने कहा कि यह पुनर्निर्माण गाज़ियाबाद पुलिस की उस व्यापक योजना का हिस्सा है जिसके तहत वर्ष के अंत तक सभी थानों का आधुनिकीकरण किया जाएगा तथा अगले वर्ष सभी पुलिस चौकियों को भी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। उन्होंने थाना शालीमार गार्डन के एसएचओ बृजेश कुमार की सराहना करते हुए कहा कि एसएचओ ने पूरी लगने से इस थाने काा कायाकल्प नियत समय में कराया है। थाने में साइबर सेल, नारी शक्ति, आगंतुक कक्ष, मालखाना, लोकअप व पुलिसवालों के बैठने के लिए व्यवस्थित जगह बनाई गई। थाने की नई इमारत इको फ्रेंडली हो, इसका विशेष ख्याल रखा गया है। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले लोगों को भी इस थाने के नवीनीकरण का अलग ही एहसास होगा।

इस अवसर पर डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने भी थाना प्रभारी का उत्साहवर्द्धन किया। डीसीपी ने कहा कि शालीमार गार्डन पुलिस स्टेशन का कायाकलप जनता के सहयोग से हुआ है। इसके लिए सहयोग प्रदान करने वाले भी बधाई के पात्र हैं। डीसीपी ने कहा कि इस नई इमारत में पुलिसकर्मी तनावमुक्त रहकर अपना कामकाज निपटा सकेंगे। शालीमार गार्डन थाने का उद्घाटन गाज़ियाबाद पुलिस की जन-मित्र पुलिसिंग, प्रौद्योगिकी आधारित सेवाओं और प्रत्येक नागरिक के लिए सुरक्षित एवं भरोसेमंद वातावरण प्रदान करने की निरंतर प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने कहा कि नवीनीकृत शालीमार गार्डन थाना प्रौद्योगिकी, अधोसंरचना और मानव-केंद्रित सेवा प्रदाय का एक समग्र आधुनिक मॉडल प्रस्तुत करता है। उन्नत डिजिटल सिस्टम, सुव्यवस्थित शिकायत निवारण प्रक्रिया और स्पष्ट सार्वजनिक सूचना प्रदर्शन से पारदर्शिता एवं जवाबदेही और मजबूत होगी। नया लेआउट नागरिकों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करता है तथा विभिन्न सेवाओं के लिए अलग-अलग समर्पित काउंटर भी बनाए गए हैं।

इससे पहले थाना प्रभारी बृजेश सिंह ने पुलिस कमिश्नर, डीसीपी व एसीपी का गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया। इस समारोह में बड़ा खाना नाम से सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी थानों के एसएचओ, थाना स्टाफ, क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि, समाजसेवी व मीडिया जुड़े लोग शामिल हुए।



टिप्पणियां