गाजियाबाद की डासना जेल में जमानत से पहले बंदी की मौत
- Jantantra Live

- 1 दिन पहले
- 1 मिनट पठन
किन्नर की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने जेल प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
जनतंत्र लाइव न्यूज
-------------------------

गाजियाबाद। जिला कारागार में 307 के मुकदमे में बंद 23 वर्षीय कैदी राहुल उर्फ परी की बुधवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जहां एक तरफ परिवार जनों का आरोप है कि 5 महीने से कारागार में बंद राहुल उर्फ परी की जमानत हो चुकी थी और सोमवार तक वह जेल से बाहर आने वाला था। एक दिन पहले ही राहुल उर्फ परी से मिलने उनके वकील कारागार गए थे और उनका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक था। परिजनों का आरोप है कि यह कोई सोची समझी साजिश है जिसके तहत राहुल उर्फ परी की मौत हुई है। हालांकि परिवार जनों को कहना है की जेल से उनको सूचना मिली कि राहुल उर्फ परी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है वहीं दूसरी तरफ जेल प्रशासन का कहना है कि राहुल उर्फ परी कुछ समय से बीमार चल रहा था जिसकी वजह से उसकी मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। हालांकि जेल प्रशासन ने फांसी लगाने की कोई घटना होना स्वीकार नहीं किया है वहीं मृतक के परिवार वाले लगातार जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। ऐसे में अब देखना यह होगा कि आखिर राहुल उर्फ परी की मौत की वजह आखिर क्या है, यह मर्डर है या आत्महत्या या फिर बीमारी से मृत्यु। यह अब जांच के बाद ही पता चलेगा।



टिप्पणियां