आईपीए ने स्कूलों में आउटडोर गतिविधियों पर रोक लगाने की अपील की
- Jantantra Live

- 10 घंटे पहले
- 1 मिनट पठन
वायु प्रदूषण कर रहा है विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर हमला: इंडियन पेरेंट्स एसोसिएशन

जनतंत्र लाइव न्यूज
.......................................
गाजियाबाद। इंडियन पेरेंट्स एसोसिएशन ने शुक्रवार को जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से अपील की है कि वायु प्रदूषण से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को होने वाले गंभीर खतरे को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी विद्यालयों में आउटडोर गतिविधियों पर अस्थायी रूप से रोक लगाई जाए।
इंडियन पेरेंट्स एसोसिएशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा त्यागी एवं महासचिव महिपाल रावत ने बताया कि वर्तमान समय में जिले एवं आसपास के क्षेत्रों में वायु प्रदूषण का स्तर अत्यंत तेजी से बढ़ रहा है, जिसके कारण छात्र-छात्राओं में श्वसन संबंधी रोग, आंखों में जलन, सिरदर्द, उल्टी तथा अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा कई गुना बढ़ गया है। ऐसी स्थिति में विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएँ प्रदूषण से सर्वाधिक प्रभावित हो सकते हैं।
इसी को ध्यान में रखते हुए एसोसिएशन ने शिक्षा अधिकारियों से अपील की है कि जिले के सभी विद्यालयों में आउटडोर खेल-कूद गतिविधियों तथा खुले वातावरण में आयोजित होने वाली सुबह की असेंबली को अस्थायी रूप से रोकने के लिए निर्देश जारी किए जाएं। आईपीए के उपाध्यक्ष विनय कक्कड़ ने कहा कि विद्यालयों को यह भी निर्देशित किया जाना चाहिए कि वे अंदरूनी स्थानों में ही न्यूनतम समय के लिए सूक्ष्म गतिविधियाँ आयोजित करें तथा छात्रों को मास्क पहनने और स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों का पालन करने हेतु प्रेरित करें। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आश्वस्त किया है कि वे शीघ्र ही आवश्यक कार्रवाई करेंगे, जिससे छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।



टिप्पणियां