top of page

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की प्लेन क्रैश में मौत

  • लेखक की तस्वीर: Jantantra Live
    Jantantra Live
  • 4 दिन पहले
  • 2 मिनट पठन

बारामती में लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा, कुल 6 लोगों की गई जान



मुम्बई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का प्लेन बुधवार को क्रैश हो गया है। खबर है कि इस हादसे में उनकी मौत हो गई है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, 2 और लोगों (1 PSO और 1 अटेंडेंट) और 2 क्रू (PIC+FO) सदस्यों के साथ विमान में सवार थे। बारामती में लैंडिंग के दौरान यह हादसा हुआ है। मुंबई से बारामती जा रहा चार्टर प्लेन बारामती में सुबह 8.45 बजे क्रैश लैंड हुआ। घटनास्थल से सामने आईं तस्वीरों से पता चल रहा है कि हादसा किसी खेत में हुआ है और विमान से धुएं का गुबार उठ रहा है। अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि दुर्घटना का शिकार हुए विमान में डिप्टी सीएम पवार भी मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस हादसे में पवार समेत 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

डिप्टी सीएम पवार किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बारामती के लिए रवाना हुए थे। बारामती को चुनावी रूप से पवार परिवार का गढ़ माना जाता है। वह इसी सीट से विधायक भी थे। 2025 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने भतीजे युगेंद्र पवार को हराकर जीत दर्ज की थी। विमान हादसा की वजह अब तक साफ नहीं हो सकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, निजी कार्यक्रम और चुनावी तैयारियों के लिए बारामती जा रहे पवार भी विमान में मौजूद थे। यात्रियों की संख्या कुल 6 बताई जा रही है। हादसे की खबर लगते ही बारामती सांसद सुप्रिया सुले समेत पवार परिवार के कई सदस्य बारामती के लिए रवाना हो गए हैं। अजित के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं।


संजय गांधी से लेकर विजय रूपाणी तक...5 प्लैन क्रैश ले चुका इन नेताओं की जान

नई दिल्ली:महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा हुआ. ये विमान डिप्टी सीएम अजित पवार का था. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, इस विमान में अजित पवार की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि लैंडिंग के वक्त विमान क्रैश हो गया था. इस विमान हादसे का एक वीडियो आया है, जिसमें विमान धूं-धूं कर जलता हुआ दिख रहा है. विमान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. ये पहला विमान हादसा नहीं है, जिसमें किसी राजनेता की मौत हुई है. देश में पहले भी ऐसे कई विमान हादसे हुए हैं, जिनमें जानी-मानी राजनीतिक हस्तियों की जान चली गई. सबसे ताजा मामला अहमदाबाद प्लेन क्रैश था, जिसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मौत हो गई थी। विमान हादसे में ही माधवराव सिंधिया, संजय गांधी, साइप्रिया संगमा, विजय रुपाणी, और वाईएसआर की भी मौत हुई थी।

 
 
 

टिप्पणियां

5 स्टार में से 0 रेटिंग दी गई।
अभी तक कोई रेटिंग नहीं

रेटिंग जोड़ें
bottom of page