मंत्रियों से बोले मोदी-लोगों से 30-40 पेज के फॉर्म ना भरवाएं
- Jantantra Live

- 9 दिस॰ 2025
- 2 मिनट पठन
कहा-फालतू पेपरवर्क खत्म करें, पूरी रफ्तार से चल रही रिफॉर्म एक्सप्रेस

नई दिल्ली। संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में मंगलवार को नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) की संसदीय दल की बैठक हुई। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर प्रधानमंत्री का माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस मौके पर पीएम मोदी ने मंत्रियों से कहा कि मैं फालतू पेपरवर्क और 30-40 पेज के फॉर्म का कल्चर खत्म करना चाहता हूं। हमें नागरिकों के दरवाजे पर सर्विस देनी होगी, बार-बार डेटा जमा करने की जरूरत को खत्म करना होगा।' प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि सरकार का मुख्य लक्ष्य आम नागरिकों की रोजमर्रा की मुश्किलों को खत्म करना है, ताकि हर व्यक्ति अपनी पूरी क्षमता तक बढ़ सके। उन्होंने कहा कि इस 'रिफॉर्म एक्सप्रेस' को हर घर तक पहुंचाना है और दिन-प्रतिदिन की परेशानियों को दूर करना है।
प्रधानमंत्री ने सरकारी सेवाओं में व्याप्त कागजी कार्रवाई की पुरानी संस्कृति पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि 30-40 पेज के फॉर्म भरवाने और बार-बार एक ही डाटा मांगने की संस्कृति को जड़ से खत्म करना है। उनका विजन है कि सरकारी सेवाएं नागरिक के दरवाजे तक पहुंचनी चाहिए। -सर्टिफिकेशन (स्व-प्रमाणन) की व्यवस्था पर जोर दिया। उन्होंने याद दिलाया कि सरकार ने नागरिकों पर भरोसा करते हुए यह व्यवस्था लागू की थी और पिछले दस साल में इसका कोई दुरुपयोग नहीं हुआ। पीएम ने कहा कि नागरिकों पर यह भरोसा सफल रहा है और सरकार आगे भी इसी रास्ते पर चलेगी।
एनडीए सांसदों ने प्रधानमंत्री के इस विजन की प्रशंसा की और इसे जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। बैठक में मौजूद नेताओं ने इस संबोधन को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की दिशा और दृष्टि का स्पष्ट खाका बताया। प्रधानमंत्री के इस संबोधन से यह साफ है कि आने वाले दिनों में सरकारी योजनाओं और सेवाओं में और तेजी से डिजिटलीकरण डी-ब्यूरोक्रेटाइजेशन और नागरिक-केंद्रित दृष्टिकोण देखने को मिलेगा।


टिप्पणियां