फिरोजाबाद में इको लूटकांड का बदमाश गाजियाबाद में गिरफ्तार
- Jantantra Live

- 3 दिन पहले
- 2 मिनट पठन
दो आरोपियों को टुंडला पुलिस भेज चुकी है जेल

गाजियाबाद/फिरोजाबाद। फिरोजाबाद जिले के टूंडला थाना क्षेत्र में ईको कार बुकिंग के बहाने चालक का अपहरण कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर अभियुक्तों को ढूंडला पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी। इसी वारदात में एक अभियुक्त फरार हो गया था जिसे गाजियाबाद में सिहानी गेट थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच व स्वाट टीम ने मुठभेड़ में धर दबोचा है। बीत रात हुई मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है। उसका एक और साथी अंधेरे का लाभ लेकर फरार हो गया।
एसीपी नंदग्राम उपासना पांडेय ने बताया कि मंगलवार देररात क्राइम ब्रांच गाजियाबाद को लाल रंग की कार में सवार बदमाशों द्वारा किसी वारदात की फिराक में सिहानी गेट क्षेत्र में घूमने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने लोहिया नगर चौकी के पास स्थित हमदर्द चौराहे पर चेकिंग शुरू कर दी। लाल रंग की कार आती दिखाई दी। पुलिस ने कार रोकने का प्रयास किया तो चालक ने गाड़ी तेज कर दी, जो अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। कार सवार बदमाश उतरकर भागने लगे। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से गोली चलानी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा, जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा और दो खोखा कारतूस, लूट के 1500 रुपये, लूटे गए चार मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान इरफान पुत्र रिजवान निवासी अंसार विहार लोनी गाजियाबाद मूलनिवासी कस्बा मंगलौर जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड के रूप में हुई। पूछताछ में इरफान ने बताया कि 23 जनवरी की रात्रि फिरोजाबाद के थाना क्षेत्र टूण्डला में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर ईको कार की बुकिंग कर चालक को अगवाकर नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी कार, मोबाइल व नगदी लूट की घटना को अंजाम दिया, तभी से वह फरार था। एसीपी का कहना है कि इरफान के फरार साथी मुस्तफा निवासी लोनी गाजियाबाद की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बता दें कि इसी मामले में फिरोजाबाद की टुंडला पुलिस दो बदमाशों को जेल भेज चुकी है जिनकी पहचान साहिल पुत्र गुलबहार, निवासी मलिक नगर लोनी, थाना लोनी, गाजियाबाद और संजय खान पुत्र नाहर खान, निवासी ग्राम मदैयापुरा, थाना सिरपुरा, भिण्ड (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई। दोनों को पुराना बायपास जरौली कट के पास से गिरफ्तार किया गया।



टिप्पणियां