दिल्ली के सीलमपुर इलाके में लेन-देन में जींस कारोबारी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
- Jantantra Live

- 3 दिन पहले
- 2 मिनट पठन

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में मंगलवार को हुई जींस कारोबारी तारिक हसन की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जांच में आरोपी की पहचान 42 वर्षीय आबिर उर्फ साबिर उर्फ पोपा, डबल स्टोरी, न्यू सीलमपुर निवासी के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा के अनुसार, पूछताछ में पता चला कि आरोपी और मृतक के बीच रुपये के लेन- देन को लेकर पुराना विवाद था। इसी विवाद में आबिर ने तारिक हसन को गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल सेमी आटोमेटिक पिस्टल बरामद की गई है। जांच में यह भी सामने आया कि आबिर पहले भी मकोका, हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट, धोखाधड़ी, एनडीपीएस अधिनियम और आर्म्स एक्ट जैसे कुल 26 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। पुलिस उससे इन मामलों में भी पूछताछ कर रही है।
मृतक 38 वर्षीय तारिक हसन दयालपुर, चांद बाग इलाके में अपने परिवार के साथ रहते थे और करोल बाग में जींस का कारोबार करते थे। हत्या मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे के ब्लॉक, सीलमपुर में हुई,जांच में सामने आया कि तारिक हसन दोपहर करीब 1:15 बजे अपने दोस्त के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल होने सीलमपुर आया था. अंतिम संस्कार के बाद करीब तीन बजे वह अपने दोस्त के साथ बिरयानी खाने दुकान पर पहुंचा था. खाना खाने के दौरान जब उसका दोस्त हाथ धोने गया हुआ था, उसी समय तारिक को गोली मारी गई. गोली किसने और किस वजह से मारी, इसका तत्काल पता नहीं चल पाया. घटना के बाद अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान हुई और शास्त्री पार्क स्थित डीडीए पार्क के पास उसे गिरफ्तार किया गया। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल पिस्टल बरामद की। आबिर पहले से 26 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, जिनमें हत्या जैसे गंभीर मामले शामिल हैं।



टिप्पणियां