गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने इंदिरापुरम में अवैध झुग्गियों का अतिक्रमण हटाया
- Jantantra Live

- 1 दिन पहले
- 1 मिनट पठन
जीडीए से आवंटित भूखंडों पर कर रखा था अवैध कब्जा, पीला पंजा चला

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण एवं अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध जारी अभियान के तहत शुक्रवार को प्रवर्तन जोन-6 के अंतर्गत इंदिरापुरम क्षेत्र में प्राधिकरण द्वारा आवंटित भूखण्डों पर अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की गई। प्रवर्तन प्रभारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान पाया गया कि इंदिरापुरम क्षेत्र स्थित प्राधिकरण के आवंटित भूखण्ड संख्या एसके-03/552ए, 698 तथा एके-1/सी-01 एवं सी-02 पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से झुग्गी-झोपड़ियाँ डालकर कब्जा किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा पुलिस बल के सहयोग से त्वरित एवं संयुक्त अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान समस्त अवैध अतिक्रमण को हटाते हुए उक्त भूखण्डों को पूर्ण रूप से कब्जामुक्त कराया गया। यह संपूर्ण कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न की गई, जिसमें किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न नहीं हुई। अतिक्रमण हटाने के उपरांत सभी भूखण्डों को सुरक्षित कर दिया गया है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा स्पष्ट किया गया है कि प्राधिकरण की भूमि पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा अथवा अतिक्रमण किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। भविष्य में भी इस प्रकार के मामलों में सख्त एवं निरंतर कार्रवाई की जाती रहेगी।



टिप्पणियां