गाजियाबाद: पीएम अजय के तहत मुरादनगर में प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन हुआ
- Jantantra Live

- 9 दिस॰ 2025
- 1 मिनट पठन
डेयरी एंव वर्मी कम्पोस्टिंग व्यवसाय चलाने के लिए 34 लाभार्भी चयनित

गाजियाबाद। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम अजय के घटक ग्रान्ट इन एड योजना के तहत अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के लिए स्वरोजगार प्रदान करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। डेयरी एंव वर्मी कम्पोस्टिंग व्यवसाय चलाने के लिए 34 लाभार्थियों का चयन कर एएफसी इन्डिया लिमिटेड द्वारा ग्राम-खरजीवनपुर खिमावती रावली रोड मुरादनगर में प्रशिक्षण केन्द्र का जिला पंचायत सदस्य विकास यादव द्वारा फीताकाटकर विधिवत उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) दिग्विजय सिंह, सहायक प्रबन्धक अतुल कुमार, सहायक लेखाकार उ०प्र० अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि० नितेश शर्मा, कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी अधिकारी प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।



टिप्पणियां