गाजियाबाद क्राइम ब्रांच और ट्रोनिका सिटी पुलिस का गुडवर्क
- Jantantra Live

- 2 दिन पहले
- 2 मिनट पठन
दिल्ली की मंडोली जेल में बंद अपराधी के कहने पर रंगदारी के लिए खनन पट्टे की फायरिंग, दो गिरफ्तार

जनतंत्र लाइव न्यूज
..................................
गाजियाबाद। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में खनन पट्टे पर फायरिंग और रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। क्राइम ब्रांच और ट्रोनिका सिटी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों निखिल उर्फ निक्की उर्फ शिवा और अरमान को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक .32 बोर की अवैध पिस्टल, एक तमंचा, सात कारतूस, घटना में इस्तेमाल एक मोबाइल फोन और बिना नंबर की सफेद स्विफ्ट कार बरामद हुई है।
पीड़ित सुमित बंसल ने पुलिस को बताया था कि पचायरा/नौरसपुर खनन पट्टे पर दिल्ली की मंडोली जेल में बंद दीपक लगातार उनसे 3 लाख रुपये और प्रतिदिन 6-7 ट्रक बालू भरवाने की रंगदारी मांग रहा था। सुमित के विरोध करने पर दीपक ने 1 दिसंबर की दोपहर अपने साथियों को खनन स्थल पर भेजकर फायरिंग करवाई। फायरिंग के बाद आरोपी सुमित को धमकाकर फरार हो गए थे। इस संबंध में ट्रोनिका सिटी थाने में मामला दर्ज किया गया था। शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोनिया विहार पुस्ता रोड पर दबिश दी और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने जेल में बंद दीपक के कहने पर रंगदारी वसूलने का प्रयास किया था और विरोध करने पर फायरिंग की थी। मुख्य आरोपी निखिल उर्फ निक्की उर्फ शिवा का लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ दिल्ली, बागपत और गाजियाबाद में लूट, डकैती, गैंगस्टर एक्ट, हत्या के प्रयास और रंगदारी के दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। उसे हाल ही में छह महीने के लिए जिला बदर भी किया गया था, लेकिन इसके बावजूद वह अवैध गतिविधियों में सक्रिय रहा। दूसरे आरोपी अरमान के खिलाफ भी एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट सहित गंभीर मामले दर्ज हैं।



टिप्पणियां